ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह हराया. (Photo: X)
मलेशिया की धरती पर महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. 18 जनवरी से इसकी शुरुआत हो चुकी है. मलेशिया के चार स्टेडियमों में सभी वर्ल्ड कप मैच होंगे. पहले ही दिन कुल 6 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदा और शानदार जीत हासिल की. पहले स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 48 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7वें ही ओवर में शानदार जीत हासिल करके अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की.
48 रनों पर ढेर हुई स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच बंगी के YSD-UKM क्रिकेट ओवल मैदान पर खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दमदार प्रदर्शन करके एकतरफा जीत हासिल की. जबकि स्कॉटलैंड का हश्र बहुत बुरा हुआ. पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की महिला टीम 50 रन भी नहीं बना पाई. वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने 16वें ओवर की पहली गेंद (15.1 ओवर) पर महज 48 रनों पर ढेर हो गई.
0 पर आउट हुईं 3 बैटर, 2 ने बनाए सिर्फ दो-दो रन
स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 12 रन एमा वलसिंघम ने बनाए. वहीं दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर 10 रन का रहा जो कि चार्लोट नेवार्ड ने बनाया. नायमा शेख 6 रनों पर आउट हुईं. इसके अलावा पिप्पा कैली के बल्ले से 2, पिप्पा स्प्राउल के बल्ले से 3 रन और एमी बाल्डी के बल्ले से 4 रन निकले, जबकि तीन बैटर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाईं. इनमें नियम मुईर, मैसी मैकेरा और क्रिस्टी मैकॉल शामिल रहीं. तीनों ही बैटर 0 पर आउट होकर पैवेलियन लौट गईं.
ऑस्ट्रेलिया बॉलर्स ने की धारदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड की बैटर्स को क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया. स्कॉटलैंड की बैटर्स आती गईं और अपना विकेट गंवाकर जाती रहीं. स्कॉटलैंड के इस बुरे हश्र में प्रमुख रूप से दो ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का अहम योगदान रहा. एलेनोर लारोसा और कयोम्हे ब्रे दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. वहीं हसरत गिल ने दो विकेट झटके. टेगन विलियमसन और जूलियट मोर्टन को एक-एक सफलता मिली. 49 रनों के छोटे से टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 6.4 ओवर में हासिल करके मैच अपने नाम कर लिया. केट पेल्ले ने 18 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेली.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login