रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर कार्यालय में शुरू हो गई है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कल भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नामांकन प्रक्रिया 5 बजे से 7 बजे तक रहेगी.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा के आला नेता पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं.