• Thu. Jan 16th, 2025

Samsung Galaxy S25 Ultra: AI तकनीक में नए आयाम, Sketch to Image फीचर से लेकर स्मार्ट असिस्टेंट तक…

ByCreator

Jan 16, 2025    1508163 views     Online Now 462

Samsung Galaxy S25 Ultra: Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट नजदीक है, और इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित Galaxy S25 Ultra को लेकर उत्साह चरम पर है. लॉन्च से पहले, सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आने वाली क्रांतिकारी AI फीचर्स की झलक पेश की है.

Sketch to Image: रचनात्मकता का नया आयाम

सैमसंग ने अपने आगामी Galaxy AI टेक्नोलॉजी को “एक सच्चा AI साथी” बताया है. इसमें एक अनोखा Sketch to Image फीचर शामिल है, जो S Pen या उंगलियों से बनाए गए साधारण स्केच को विस्तृत और सजीव चित्रों में बदलने की क्षमता रखता है.

यह फीचर केवल स्केच तक सीमित नहीं है. उपयोगकर्ता टेक्स्ट या वॉइस प्रॉम्प्ट देकर भी अपनी रचनात्मकता को और निखार सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि कोई “बिल्ली” का साधारण स्केच बनाए और टेक्स्ट में “स्पेससूट” लिखे, तो AI उस बिल्ली को एक फ्यूचरिस्टिक स्पेस आउटफिट में बदल देगा.

One UI 7 में मल्टीमॉडल क्षमताएं (Samsung Galaxy S25 Ultra)

Galaxy S25 Ultra में One UI 7 का अपग्रेड भी देखने को मिलेगा. यह इंटरफेस प्राकृतिक भाषा की समझ से लैस होगा, जिससे ऐप्स टेक्स्ट, स्पीच, या इमेज के माध्यम से दिए गए कमांड्स को समझ और उनका उत्तर दे सकेंगे.

सैमसंग ने यह भी बताया है कि इसका स्मार्ट असिस्टेंट—संभवतः Bixby का उन्नत वर्जन—ChatGPT जैसी क्षमताओं के साथ आएगा. यह असिस्टेंट जटिल यूजर कमांड्स को आसानी से संभालने में सक्षम होगा. चीन में Bixby का यह अपग्रेडेड वर्जन पहले ही लॉन्च हो चुका है, और अब इसे ग्लोबल स्तर पर पेश किए जाने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy S25 Ultra: क्यूरेटिविटी और प्रोडक्टिविटी में बढ़त

इन फीचर्स का उद्देश्य Galaxy S25 Ultra को स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में एक अग्रणी बनाना है. Sketch to Image फीचर से लेकर AI असिस्टेंट तक, यह डिवाइस उपयोगकर्ताओं को न केवल रचनात्मकता में सहायता देगा बल्कि उनके रोजमर्रा के काम को भी आसान बनाएगा.

See also  LIC के इस खास स्कीम के बारे जाने

Galaxy Unpacked 2025 में होगा बड़ा खुलासा (Samsung Galaxy S25 Ultra)

सैमसंग ने पुष्टि की है कि Galaxy Unpacked इवेंट, जो 22 जनवरी 2025 को होगा, में Galaxy S25 Ultra की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. कंपनी की ये घोषणाएं Galaxy S25 सीरीज को 2025 की सबसे बड़ी टेक हाइलाइट्स में से एक बना रही हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra न केवल AI तकनीक को नए आयाम तक ले जाने की तैयारी में है, बल्कि यह उपयोगकर्ताओं के लिए रचनात्मकता और प्रोडक्टिविटी के नए रास्ते भी खोल रहा है. सभी की नजरें अब Galaxy Unpacked इवेंट पर हैं, जहां सैमसंग अपने इस तकनीकी चमत्कार से पर्दा उठाएगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL