• Thu. Jan 16th, 2025

Donald Trump के कार कलेक्शन में पास Elon Musk की टेस्ला से लेकर ये 9 गाड़ियां है शामिल

ByCreator

Jan 16, 2025    150816 views     Online Now 307
Donald Trump के कार कलेक्शन में पास Elon Musk की टेस्ला से लेकर ये 9 गाड़ियां है शामिल

Donald Trump Car CollectionImage Credit source: Getty

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. यहां हम आपको उनके कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. जिसमें उनकी शानो-शौकत झलकती है. ट्रंप के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार शामिल है. इसमें एलन मस्क की टेस्ला से लेकर Rolls-Royce, Mercedes, Lamborghini और Ferrari भी शामिल है. इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. यहां ट्रंप की 9 गाड़ियों के बारे में जानें जो दमदार फीचर्स के साथ आती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के पास हैं 10 लग्जरी कार

डोनाल्ड ट्रंप के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई गाड़ियां हैं. जिनमें रोल्स-रॉयस फैंटम और सिल्वर क्लाउड, कैडिलैक एलांटे, मर्सिडीज-बेंज एसएलआर मैकलारेन, टेस्ला रोडस्टर, फेरारी एफ430 एफ1 कूप, लेम्बोर्गिनी डियाब्लो, कैडिलैक एस्केलेड, ट्रम्प लिमोसिन और शेवरले केमेरो एसएस शामिल हैं.

एलन मस्क की Tesla Roadster

रोडस्टर में केवल तीन गियर आते हैं. टेस्ला रोडस्टर 3-फेज, 4-पोल इलेक्ट्रिक इंडक्शन मोटर आती है. इसका वजन सिर्फ 70 पाउंड है. टेस्ला के दावे के मुताबिक, रोडस्टर लगभग चार सेकंड में 60 मील प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसकी स्पीड 130 मील प्रति घंटे के आसपास है.

ये भी पढ़ें

Cadillac Allante

कैडिलैक Allante में आपको 4.1 लीटर में वी8 इंजन मिलता है. ये 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. दो दरवाजों वाली ये कार अपनी समय की पॉपुलर कारों में से एक थी.

Rolls-Royce Phantom and Silver Cloud

रोल्स-रॉयस, लंबे समय से ट्रम्प की फेवरेट कार रही है. 2016 में अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल से पहले, उन्हें अक्सर रोल्स रॉयस के टॉप मॉडल्स में से एक रोल्स-रॉयस फैंटम में देखा जाता था. उनके पास 1956 की रोल्स-रॉयस सिल्वर क्लाउड भी थी. ये उनकी पहली कारों में से एक थी.

See also  इस योजना में किसान को होंगे कई लाभ, ऐसे करें

1956 रोल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड अब एक विंटेज कार बन चुकी है. ये कार अब दुनिया भर में बहुत कम लोगों के पास ही देखने को मिलती है. इसके साथ 4.9-लीटर का 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है.

Mercedes-Benz SLR McLaren

ट्रंप के गैराज में मर्सिडीज-बेंज की 2003 मॉडल एसएलआर मैक्लेरेन भी खड़ी है. इस कार लुक शानदार है. कार में पावरफुल 5.4-लीटर वी8 इंजन आता है. ये फास्टेस्ट कार में से एक है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL