Vivo का भारतीय बाजार में काफी क्रेज है. कंपनी ने अपने T3 Ultra और T3 Pro के कीमतों को कम कर दिया है. ऐसे में आपके लिए एक बेहतर मौका है. Vivo T3 Pro के 8GB RAM / 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है. वहीं 8GB RAM / 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है.
Vivo T3 Ultra
बात अलग Vivo T3 Ultra की करे तो इसकी कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है. टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए तक जाती है. Vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशन को देखे तो इसमें 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन (2800 x 1260) और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक मिलता है.
ये भी पढ़ें
इसमें 5500 mAh बैटरी है. यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रियर कैमरा में 50MP Sony IMX 921 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस है. वहीं फ्रंट में 50MP कैमरा है. यह Funtouch OS 14 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है.
Vivo T3 Pro
Vivo T3 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज तक है. इसमें 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है. वहीं फ्रंट में 16MP कैमरा है. इसमें 5500mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह Funtouch OS 14 पर चलता है. यह Android 14 पर आधारित है.इस तरह से दोनों फोन अब और भी सस्ते हो गए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login