अयोध्या. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सूरज चौधरी पर दांव लगाया है. ऐसे में अब इस सीट पर सपा, भाजपा और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें- ‘मिल्कीपुर में कोई मुकाबला नहीं, सपा जीतेगी,’ अजीत प्रसाद के नामांकन से पहले सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा, जानिए और क्या कहा…
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- ‘मुझे राम का आशीर्वाद मिला है और अब…,’ विधायक नसीम सोलंकी का मिल्कीपुर सीट को लेकर बड़ा बयान
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.