अनिल अंबानी
देश में सौर ऊर्जा में तेजी से निवेश हो रहा है. फिलहाल इस सेक्टर में गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन करती है, लेकिन जल्द ही उन्हें टक्कर देने की तैयारी अनिल अंबानी ने कर ली है. दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड सौर ऊर्जा में 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी कर रही है.
अनिल अंबानी के इस फैसले के बाद अब लगने लगा है कि वो अपने बुरे दौर से बाहर निकल रहे हैं, बीते कुछ समय पहले खबर आई थी कि अनिल अंबानी के ऊपर दिवालिया कार्रवाई हो सकती है, ऐसे में अब अनिल अंबानी रिलायंस पावर के जरिए सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट में 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं.
10 हजार करोड़ करेंगे निवेश
अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड आंध्र प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करके सौर ऊर्जा संयंत्र और बैटरी भंडारण परियोजना स्थापित करने जा रही है. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र और 1860 मेगावाट घंटे की बैटरी भंडारण क्षमता की परियोजना का ठेका हासिल किया है. यह परियोजना कुरनूल में बनाई जाएगी. इस परियोजना को रिलायंस पावर को 24 महीने में पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें
एशिया की सबसे बड़ी परियोजना
रिलायंस पावर का दावा है कि यह एशिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ी सौर और बैटरी भंडारण परियोजना होगी. निर्माण चरण के दौरान यह परियोजना 5,000 श्रमिकों को रोजगार देगी और 1,000 प्रत्यक्ष नौकरियां जनरेट करेगी. इसके अलावा, रिलायंस पावर 6,500 करोड़ रुपए के निवेश से आंध्र प्रदेश में 1,500 एकड़ क्षेत्र में एक एकीकृत सौर विनिर्माण सुविधा भी स्थापित करने की योजना बना रही है. अंबानी की टीम ने हाल ही में अनकापल्ली जिले के रामबिली औद्योगिक क्षेत्र में संभावित भूमि का निरीक्षण किया है.
क्या बुरे समय से बाहर निकले अनिल अंबानी?
अनिल अंबानी की कंपनियों के लेकर बीच-बीच में खबर आती रहती थी कि उनकी कंपनियां कर्ज के बोझ से दबी हुई हैं, लेकिन बीते कुछ समय में अनिल अंबानी की कंपनियों ने अपने कर्जो का सेटलमेंट किया है, जिसमें हाल ही में अनिल अंबानी की कंपनी ने वर्डे पार्टनर्स का 1,318 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login