प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
PM Surya Ghar Free Solar Panel: प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार अब दो नए प्लान लेकर आई है, जिनके जरिए आपके घरों में मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जा सकेंगे. इन दो नए मॉडल्स का मकसद इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को पुख्ता करना है. इसके अलावा लोगों को बिना किसी खर्च के अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने का भी मौका मिल जाएगा, ताकि वे सस्ती और स्वच्छ बिजली का इस्तेमाल कर सकें.
भारत सरकार की न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें स्कीम के तहत छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए दो और पेमेंट के तरीकों को मंजूरी दी गई है.
इन नए तरीकों से यह सुनिश्चित होगा कि सोलर पैनल लगाने में पैसों की दिक्कत नहीं आएगी. रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (RESCO) और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सहयोग से यह प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सकेगी.
सरकार ने दिए दो नए ऑप्शन
सरकार के एक बयान के अनुसार, इस योजना के तहत दो प्रमुख मॉडल दिए गए हैं:
RESCO मॉडल:रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (RESCO) मॉडल के तहत एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी. इसे लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है. आपको सिर्फ उतनी बिजली का बिल देना होगा, जितना आप सोलर पैनल से इस्तेमाल करेंगे.
ULA (Utility-led Aggregation) मॉडल: इस मॉडल में बिजली कंपनियां या राज्य सरकार से नोमिनेटेड ऑर्गेनाइजेशन आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी. इसमें भी आपको किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा, और आप सस्ती बिजली का फायदा उठा सकेंगे.
सब्सिडी का इंतजाम
इन दोनों मॉडलों के तहत सरकार ने पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म (PSM) और सेंट्रल फाइनेंशियल असिस्टेंस (CFA) का इंतजाम किया है, ताकि हर स्थिति में आपको सब्सिडी का फायदा मिल सके और सोलर पैनल लगाने का तरीका सेफ हो.
100 करोड़ रुपये किए मंजूर
इसके अलावा इस योजना में 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, ताकि RESCO और ULA मॉडल के तहत बिजली कंपनियों और सर्विस कंपनियों के साथ मिलकर छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम बिना किसी रिस्क के पूरा किया जा सके.
नई गाइडलाइंस के तहत अब आपको और भी ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे, और आप आसानी से अपने घर पर सोलर पैनल लगा सकते हैं. इस प्रक्रिया को नेशनल पोर्टल के जरिए और भी आसान और ट्रांसपेरेंट बनाया गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login