हैप्पी बर्थडे एक्ट्रेस भानुप्रिया
साउथ सिनेमा की कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन वो एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में हिट नहीं हो पाईं और उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं भानुप्रिया, जिन्होंने कई हिंदी फिल्में कीं, लेकिन उन्हें लोग सिर्फ एक फैमिली ड्रामा फिल्म के लिए ही जानते हैं. उस फिल्म का नाम है ‘भाभी’ जो 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म भाभी में भानुप्रिया के देवर गोविंदा बने थे और ये फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित थी.
15 जनवरी यानी आज भानुप्रिया अपना 58वां बर्थडे मना रही हैं. भानु प्रिया ने ‘भाभी’ के अलावा कौन-कौन सी हिंदी फिल्में की हैं, साउथ इंडस्ट्री में उनकी फिल्में कौन सी हैं और अब वो क्या करती हैं? आइए जानते हैं.
भानुप्रिया का शुरुआती करियर
15 जनवरी 1967 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी जिले के रंगमपेटा में भानुप्रिया का जन्म एक तेलुगू फैमिली में हुआ. शुरुआत में इनका नाम मंगनाभानु था, लेकिन ऑनपेपर इनका नाम भानुप्रिया किया गया था. भानुप्रिया की फैमिली चेन्नई शिफ्ट हो गई और इनका झुकाव साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ बढ़ा. भानुप्रिया की छोटी बहन शांतिप्रिया भी साउथ एक्ट्रेस हैं. 1983 से 1995 तक भानुप्रिया साउथ इंडियन सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रहीं. 1998 में इन्होंने बिजनेसमैन आदर्श कौशल से शादी कर ली थी जो अमेरिका में रहते थे. 2003 में इन्हें एक बेटी हुई, लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें
भानुप्रिया का फिल्मी करियर
एक्ट्रेस भानुप्रिया ने 1983 में आई तेमिल फिल्म मेल्ला पेसुंगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं, अगले साल तमिल फिल्म सितारा (1984) से डेब्यू किया. भानुप्रिया ने रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, कमल हासन समेत कई बड़े साउथ एक्टर्स के साथ काम किया है. भानुप्रिया की पहली हिंदी फिल्म दोस्ती दुश्मनी (1986) थी, जिसमें ऋषि कपूर, जितेंद्र और रजनीकांत जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके बाद इन्होंने ‘खुदगर्ज’ (1987) और ‘भाभी’ (1991) जैसी फिल्में की.
अब क्या करती हैं भानुप्रिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद भानुप्रिया चेन्नई अपने घर वापस आईं. फिर अपनी बेटी की परवरिश में लग गईं और फिल्मी दुनिया से दूरियां बना लीं. भानुप्रिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं, इसलिए उनके बारे में लेटेस्ट कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. हिंदी दर्शक भानुप्रिया को फिल्म ‘भाभी’ में निभाए उनके किरदार के लिए याद रखते हैं. इस फिल्म में उनके देवर बने गोविंदा के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login