कोंडागांव. नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमले पर हमला कर बलवा करने वाले 9 आरोपियों को कोंडागांव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मारपीट कर नायब तहसीलदार माकड़ी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व कोटवार को घायल कर दिया है. एसपी के आदेश से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
प्रार्थी राजस्व निरीक्षक माकड़ी, जिला कोंडागांव ने थाना कोंडागांव में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि न्यायालय तहसीलदार माकड़ी के आदेशानुसार ग्राम विवला, कोंडागांव में प्रार्थिया लक्ष्मी मरकाम को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम बावली कोटवार के साथ मौके पर गए थे.
प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान ग्राम विवला निवासी आरोपी घीनाराम मरकाम, बीनूराम मरकाम, बिनेा मरकाम, दारूराम मरकाम, रमेा मरकाम, अनित मरकाम, घनयाम मरकाम, सोपसिंह मरकाम, मानसिंह मरकाम, मोतीराम मरकाम, सियाराम मरकाम, घनयाम नेताम लाठी डंडा से लैस होकर राजस्व विभाग की टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और लाठी डंडो से हमला कर दिया. इससे प्रार्थी राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, और भूस्वामी लक्ष्मी मरकाम, धनी मरकाम, रोहित मरकाम को चोट आई.
प्रशासनिक अमले पर हमला कर मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए. एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. कोंडागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आनंद सोनी एवं पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर 12 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी अनित मरकाम पिता सुकालू मरकाम, मानसिंह मरकाम पिता सकरू राम मरकाम, घनश्याम मरकाम पिता स्व. शुक्लु राम मरकाम, रमेश मरकाम पिता सायतू मरकाम, घीना राम मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, मोती राम मरकाम पिता स्व. सोनू राम मरकाम, दिनेश मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, दशरू राम मरकाम पिता स्व. दुआरू राम मरकाम, सिया राम मरकाम पिता बिसरू राम मरकाम सभी निवासी ग्राम बिवला, नयापारा थाना जिला कोंडागांव को गिरफ्तार किया गया है.