• Tue. Jul 1st, 2025

9 दिन में 84 उड़ानें रद्द; Air India की आज 8 फ्लाइट्स कैंसिल, वजह जानने के लिए पढ़े खबर

ByCreator

Jun 20, 2025    150826 views     Online Now 282

Air India Flight Cancellation: एयर इंडिया (Air India) के यात्रियों के लिए समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को एयर इंडिया की कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स(international flights) एक बार फिर से कैंसिल कर दी गई हैं. एयरलाइन ने विमानों की बढ़ती जांच, खराब मौसम और हवाई क्षेत्र में प्रतिबंधों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया. जिन शहरों के लिए उड़ानें रद्द की गई हैं, उनमें दुबई, चेन्नई, दिल्ली, मेलबर्न, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई शामिल हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ ACB समन को लेकर कहा- अभी तो केजरीवाल को भी…

आज कैंसिल हुईं फ्लाइट्स की लिस्ट

इंटरनेशनल फ्लाइट्स

    दुबई से चेन्नई के लिए AI906

    दिल्ली से मेलबर्न के लिए AI308

    मेलबर्न से दिल्ली के लिए AI309

    दुबई से हैदराबाद के लिए AI2204

डोमेस्टिक फ्लाइट्स

    पुणे से दिल्ली के लिए AI874

    अहमदाबाद से दिल्ली के लिए AI456

    हैदराबाद से मुंबई के लिए AI-2872

    चेन्नई से मुंबई के लिए AI571

अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना के बाद से, पिछले 9 दिनों में विभिन्न कारणों से 84 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. 12 जून को हुई इस दुर्घटना में 270 लोगों की जान गई थी. इसके परिणामस्वरूप, सभी हवाई अड्डों पर विमानों की संचालन जांच को कड़ा कर दिया गया है. 

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट में 10 अहम बातें; स्टाफ ने हटाया अधजला कैश, दिल्ली पुलिस गवाह

Air India ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है. कंपनी के कर्मचारी यात्रियों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था कर रहे हैं. इसके साथ ही, रद्द की गई उड़ानों के लिए यात्रियों को पूर्ण धनवापसी या मानार्थ पुनर्निर्धारण की पेशकश की गई है.

See also  Breast cancer : ठीक होने के बाद दोबारा क्यों हो जाता है ब्रेस्ट कैंसर? एक्सपर्ट ने बताया

पैसेंजर्स के लिए जारी की सलाह

एयर इंडिया ने बताया है कि हमारे विमानों पर लगातार की जा रही कड़ी जांच, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध और खराब मौसम के कारण कुछ व्यवधानों की संभावना है. यात्रियों को इस संबंध में उचित जानकारी प्रदान की जाएगी. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने के लिए http://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाएं या हमारे ग्राहक केंद्र पर 011 69329333, 011 69329999 पर संपर्क करें, या हमारी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं.

एअर इंडिया की 19 जून को 4 फ्लाइट कैंसिल हुईं

दिल्ली से वियतनाम के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI388, जो एयरबस ए320 नियो विमान थी, को तकनीकी समस्या के कारण बीच में ही दिल्ली लौटने का आदेश दिया गया. इस उड़ान में 130 यात्री सवार थे. इसके अलावा, एयर इंडिया की तीन अन्य उड़ानें भी रद्द कर दी गईं.

Ahmedabad Plane Crash: 1, 2, 3 नहीं… बल्कि एयर इंडिया हादसे के बाद अब तक 9 विमान हुए तकनीकी खामियों के शिकार, विश्वसनीयता पर पर उठे सवाल

 दूसरी एयरलाइन की भी 3 फ्लाइट कैंसिल

दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार सुबह वापस दिल्ली लौट आई. इस उड़ान में क्रू मेंबर्स सहित 180 लोग सवार थे. इसी तरह, स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696, जो हैदराबाद से तिरुपति जा रही थी, उड़ान भरने के 10 मिनट बाद लौट गई. इस फ्लाइट में 80 यात्री थे, और पायलट को टेकऑफ के बाद विमान के पिछले दरवाजे में समस्या का संकेत मिला. इसके अलावा, एक इंडिगो एयरलाइन का विमान गुवाहाटी से चेन्नई के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन फ्यूल की कमी के कारण इसे बेंगलुरु में उतारना पड़ा. इस उड़ान में 168 यात्री थे, और रीफ्यूलिंग के बाद विमान ने फिर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी.

See also  Ministry of Defence Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, नौसेना में निकली भर्तियां, सैलरी 81 हजार रुपए से अधिक तक

18 जून: एअर इंडिया की 3 फ्लाइट वापस लौटीं

    दिल्ली से बाली के लिए उड़ान AI2145 ने बीच रास्ते में वापस लौटने का निर्णय लिया. एयरलाइन ने बताया कि यह कदम बाली एयरपोर्ट के निकट ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना के कारण यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया. इसी प्रकार, टोरंटो से दिल्ली आने वाली उड़ान AI188 को रद्द कर दिया गया, जबकि यात्री पहले से ही विमान में सवार थे. इसे विमान के रखरखाव और क्रू की उड़ान ड्यूटी समय सीमा के कारण रद्द किया गया. इसके अलावा, दुबई से दिल्ली आने वाली उड़ान AI996 भी तकनीकी समस्या के चलते रद्द की गई, जिसमें सवार यात्रियों को तुरंत उतार दिया गया.

ये इस्लामोफोबिया है…. DU के एडमिशन फॉर्म में उर्दू पर बवाल; मातृभाषा के सेक्शन से उर्दू को हटाकर शामिल किया ‘मुस्लिम’, देहाती, चमार शब्द

एअर इंडिया ने 12 से 17 जून के बीच कुल 69 उड़ानें रद्द कीं, जिनमें से 66 उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की थीं, जैसा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया. DGCA ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 जून की घटना के बाद बोइंग 787 सीरीज की उड़ानों की जांच की गई, जिसमें सुरक्षा से संबंधित कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई.

DGCA ने बताया कि विमान का रखरखाव मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप है. एयर इंडिया के बेड़े में 33 बोइंग 787-8/9 विमान शामिल हैं. मंगलवार को DGCA ने एयर इंडिया के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें एयरलाइन को विमान सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने, उड़ान संचालन को सख्त करने और समय पर उड़ान प्रस्थान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

See also  खुशखबर ! कम हुए सोने चांदी के भाव, देखे कीमत यहाँ

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL