Andhra Pradesh Explosion: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली (Anakapalle) जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो महिलाओं समेत 8 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 7 मजदूर घायल बताए जा रहे है. बलास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई. घटना अनकापल्ली के कोटावुराटला का है, जहां रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे फैक्ट्री के अंदर अचानक धमाके होने लगे. धमाके के बाद पूरी यूनिट में आग तेजी से फैलने लगा, जिसकी चपेट में आने से 8 मजदूरों की जान चली गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है. फिलहाल बचावकर्मी शवों को बाहर निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं.
नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के आरोपी गैंगस्टर ने किया सुसाइड, सेंट्रल जेल के टॉयलेट में लगाई फांसी
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया इस घटना में दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. गृहमंत्री ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने इस हादसे में मृत और घायल मजदूरों को आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिया है.

‘महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं संजय राउत’, एकनाथ शिंदे को ‘बलि का बकरा’ बताने पर भड़के संजय निरुपम
मुख्यमंत्री नायडू ने अनिता और जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य घायलों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था. इसी दौरान फैक्ट्री में रखे बारूद के ढेर में आग लग गई और धमाके होने लगे.
बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, पहले दोस्तों के साथ पार्टी की फिर बेरहमी से किया कत्ल, लिव-इन में रह रहा था कपल
इससे फैक्ट्री की छत गिर गई. वहीं मलबा हवा में उड़ उड़कर आधा किमी दूर तक जा गिरा. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में भी नुकसान हुआ है घटना के वक्त फैक्ट्री में 30 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे. बचाव दल ने 20 कर्मचारियों का रेस्क्यू किया है.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X