
8 करोड़ सिर्फ फूलों पर! जेफ़ बेजोस की शादी में पाने की तरह बहा पैसा
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस और उनकी मंगेतर, जानी-मानी पत्रकार और एविएशन एक्सपर्ट लॉरेन सांचेज़ की शाही शादी आखिरकार 27 जून 2025 को इटली के शहर में हो गई है. इसे सदी की सबसे महंगी शादी का टाइटल दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस शादी में अब तक की गई शादियों से सबसे ज्यादा खर्च हुआ है. इस शादी के खर्च का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें डेकोरेशन के लिए जो फूल लगे हैं वही सिर्फ 8 करोड़ के हैं.
लग्ज़री की हदें पार खर्च 481 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग पर कुल खर्च 481 करोड़ रुपये (लगभग 58 मिलियन डॉलर) आंका गया है. इस भारी-भरकम राशि में से केवल फूलों की सजावट पर ही लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वेन्यू को इटली के स्थानीय और इंटरनेशनल फूलों से सजाया गया है, जिन्हें खासतौर पर फ्लोरिडा और एम्स्टर्डम से मंगवाया गया.
समंदर किनारे शाही शादी
शादी का आयोजन इटली की एक प्राइवेट विला में किया गया है, जहां अति-गोपनीयता बरती जा रही है. इस शादी में विश्व के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं — सिलिकॉन वैली के दिग्गज, हॉलीवुड सेलेब्रिटी, अंतरराष्ट्रीय टाइकून और सिर्फ करीबी दोस्त.
भारत से भी सिर्फ एक नाम नताशा पूनावाला को इस रॉयल इवेंट का हिस्सा बनने का न्योता मिला है. यह बात अपने आप में इस शादी की एक्सक्लूसिविटी को दर्शाती है.
प्रपोज़ल भी कम नहीं था किसी फिल्मी सीन से
जेफ़ बेजोस ने लॉरेन को साल 2023 की शुरुआत में फ्रांस की रिवेरा में अपनी शानदार सुपरयाच्ट कोरु पर प्रपोज किया था. उन्होंने लॉरेन को जो अंगूठी दी, उसमें जड़ा था गुलाबी हीरा, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
शादी से पहले प्रिनप्चुअल एग्रीमेंट भी तय
बेजोस की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट से तलाक के बाद उन्हें करीब 38 अरब डॉलर की संपत्ति विभाजित करनी पड़ी थी. इस बार वे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे, इसलिए लॉरेन से शादी से पहले एक मजबूत प्रिनप्चुअल एग्रीमेंट (पूर्व-विवाह अनुबंध) भी साइन किया गया है.
सूत्रों की मानें तो इस एग्रीमेंट के तहत लॉरेन को शादी के हर साल के लिए 10 लाख डॉलर मिल सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है.
शादी के बहाने बेजोस का ब्रांडिंग मैसेज भी साफ
जेफ़ बेजोस हमेशा से अपने विजन, स्टाइल और भव्यता के लिए जाने जाते हैं चाहे वो अंतरिक्ष मिशन हो, बिज़नेस डील्स या अब ये भव्य शादी. ये आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल, ब्रांड वैल्यू और सोच का पावरफुल बयान है.
एक शादी, जो इतिहास में दर्ज होगी
इस शादी ने यह साबित कर दिया है कि जब बात दुनिया के सबसे अमीर लोगों की होती है, तो उनका निजी समारोह भी ग्लोबल इवेंट बन जाता है. फूलों पर 8 करोड़ खर्च करना सिर्फ शुरुआत है असली कहानी है उस सोच और स्तर की, जिससे एक आम आयोजन, असाधारण बन जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login