शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड स्थित 49 साल पुराना पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। यह पुल 1976 में बना है। शुक्रवार को एक्सपर्ट मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।
READ MORE: जीवाजी यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: EOW में FIR के बाद उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, शिवशक्ति महाविद्यालय की मान्यता रद्द
पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया।
पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद MPRDC को पत्र लिखा गया है, कल टीम इसकी जांच करेगी। कल भी पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।