संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से सुदूर वनांचल क्षेत्रों से आजीविका मूलक प्रशिक्षण के लिए चयनित 43 युवाओं को लोरमी विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया.
जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से आईआईसीआई फाउंडेशन लाइवलीहुड ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं विलेज बोटानिस्ट पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों के उत्साहवर्धन करने के लिए रायपुर के अपने निज निवास में आमंत्रित किया, जहां उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवम बैकपैक देकर सम्मानित किया.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा एटीआर के स्थानीय निवासियों के जीवन की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि आज यह बहुत सुखद अवसर है, जिसमें आप लोगों ने मेरे आतिथ्य को स्वीकार किया. इस बीच निरंतर एटीआर के बेहतरी के लिए वहां के निवासियों की मदद करने और बच्चों के रोजगार दिलाने प्रोग्राम चलाने निर्देश दिया. उनके एटीआर के औरापनी में चल रहे गिद्ध संरक्षण कार्य के ब्रोशर का विमोचन किया. इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडे, डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश, सहायक संचालक एटीआर संजय लूथर, मानवेंद्र कुमार, रेंज ऑफिसर विक्रांत कुमार, अमित रोशन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.