कोंडागांव। पीलिया पीड़ित बच्चे को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है. आर्थिक तौर पर लाचार पिता ने बेटे की जान बचाने के लिए लोगों से मार्मिक अपील की है. केवल पिता ही नहीं बच्चे की जान बचाने के लिए, जिस निजी स्कूल में वह पढ़ाई करता है, उसके प्रबंधन ने भी लोगों से मदद की अपील की है.

यह भी पढ़ें : ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहादत मामले में 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA गोपनीय स्थान पर कर रही पूछताछ
कोंडागांव में निवासरत सन्नी सिंह संधु पेशे से लेथ मशीन ऑपरेटर है. सन्नी संधु के पांच वर्षीय मासूम बेटा कीरत सिंह संधु गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसकी वजह से उसका लीवर ट्रांसप्लांट करना जरूरी हो गया है. इसके लिए परिवार को 30 लाख रुपए की जरूरत है.

कल तक हँसी-खुशी अपने दोस्तों संग खेलने वाले बेटा आज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इलाज के लिए लगने वाले 30 लाख का खर्च मैकेनिक पिता और परिवार के लिए आसान नहीं है, वह भी तब जब बच्चे के दादा भी कैंसर से पीड़ित हैं.
कीरत कोंडागांव के चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है. स्कूल प्रबंधन को जब इस बीमारी की जानकारी मिली तो उन्होंने भी बच्चा पालक समिति के माध्यम से सहयोग की अपील की. स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया ने खुद आगे आकर उच्चस्तरीय समिति से सहयोग की बात रखी.
अब पूरे शहर से यह अपील की जा रही है कि जितना संभव हो सके, इस नन्हे बालक के इलाज के लिए सहयोग करें ताकि उसकी मुस्कान फिर लौट सके.
मासूम की जान बचाने आगे आएं
कीरत के पिता सन्नी सिंह ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मेरा बच्चा सिर्फ 5 साल का है, वो फिर से खेलना चाहता है, स्कूल जाना चाहता है. कृपया उसकी जिंदगी बचाने में हमारी मदद करें. इसके लिए उन्होंने बैंक खाता शेयर करते मासूम की जिंदगी बचाने की गुहार लगाई है.
सहयोग राशि के लिए विवरण –
- खाता नाम: गुरु दयाल सिंह
- खाता संख्या: 72910100009378
- IFSC कोड: BARB0DBTATI
- संपर्क: मो. 9893252881