• Mon. Jul 14th, 2025

सलमान-अक्षय रह गए पीछे, राम चरण की भी ना चली, 2025 में इन 8 फिल्मों ने पार कर डाले 200 करोड़

ByCreator

Jul 14, 2025    150813 views     Online Now 221
सलमान-अक्षय रह गए पीछे, राम चरण की भी ना चली, 2025 में इन 8 फिल्मों ने पार कर डाले 200 करोड़

सलमान खान और शाहरुख खान

सिनेमा की दुनिया में सफलता का नया मापदंड बन गया है. पिछले 5-6 सालों में इसी पैरामीटर पर फिल्मों का आकलन किया जा रहा है. किसी फिल्म का अच्छा होना या बुरा होना मायने तो रखता है लेकिन इतना मायने नहीं रखता है जितना किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. आज साउथ हो या बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड. अगर फिल्म चल रही है तो उसकी बल्ले-बल्ले है और अगर फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं तब सबकुछ व्यर्थ. साल 2025 को ही ले लीजिए. इस साल फिल्मों का कलेक्शन उम्मीद के हिसाब से नहीं जा रहा है. जैसी चमक-धमक 2023 में देखने को मिली थी वो ना तो 2024 के फर्स्ट हॉफ में देखने को मिली ना तो 2025 में ही ऐसे बड़े सरप्राइजेस बॉक्स ऑफिस पर दिखे.

लेकिन 2025 में एक चीज जो सबसे रोचक हुई है वो ये है कि इस साल कई सारी फिल्मों का क्लैश शुरुआत के 6 महीने में ही देखने को मिल गया है. इस वजह से कॉम्पिटिशन बहुत चैलेंजिंग हो गया है. ऐसे में अगर फिल्में अच्छा कलेक्शन कर रही हैं तो वाकई में ये काबिल-ए-तारीफ बात है. 2025 में अभी 6 महीने हुए हैं और सातवें महीना भी आधा बीत चुका है. ऐसे में कई सारी फिल्में तो पहले से रिलीज हो चुकी है. आइये जानते हैं वो कौन सी फिल्में हैं जो इस साल 100 नहीं बल्कि 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं.

2025 में 200 करोड़ पार करने वाली 8 फिल्में

साल 2025 में अब तक विकी कौशल की बादशाहत रही है. उनकी फिल्म छावा ने सिनेमाघरों में काफी अच्छा कलेक्शन किया और अभी तक भी ये फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने के साथ ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी हुई है. वहीं उनकी तुलना में अगर बात करें दूसरे नंबर की फिल्म की तो ऐसे में हाउसफुल 5 का नाम आता है. लेकिन दोनों फिल्मों के बीच फासला बहुत बड़ा है. हाउसफुल 5 का कलेक्शन 292.50 करोड़ रुपए का है. फिर इसके बाद मोहनलाल की साउथ फिल्म एल2 एमपुरान ने 268 करोड़ रुपए और गुड बैड अग्ली ने 248 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं आमिर खान और अजय देवगन भी ये कमाल करने में सफल रहे.

See also  Chhindwara News: प्रेमी ने शादी नहीं की तो प्रेमिका ने खाया जहर, 8 दिन बाद तोड़ा दम

2025 Movies

सलमान-अक्षय-राम चरण रह गए पीछे

साल 2025 में सलमान खान, अक्षय कुमार और राम चरण जैसे ऐसे कलाकार रहे जो साल 2025 में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने के बहुत करीब रहे लेकिन इस मुकाम तक पहुंच नहीं सके. सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म 182.7 करोड़ की कमाई कर चुकी थी लेकिन 200 करोड़ तक नहीं पहुंच सकी. वहीं बात करें अक्षय कुमार की तो उनकी फिल्म स्काई फोर्स ने कलेक्शन तो अच्छा किया था. इस फिल्म ने 155 करोड़ रुपए की कमाई की थी लेकिन फिल्म 200 करोड़ नहीं कमा सकी थी. वहीं ऑस्कर विनिंग RRR के एक्टर राम चरण के पास भी गेम चेंजर फिल्म के जरिए ऐसा करने का मौका था. लेकिन उनकी फिल्म 196 करोड़ रुपए ही कमा सकी और 200 करोड़ कमाने से चूंक गई.

साउथ vs बॉलीवुड में कौन आगे रहा?

साउथ वर्सेज बॉलीवुड एक ऐसा ट्रेंड है जो पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. साल 2020 के बाद से फैंस लगातार बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं और इनके क्लैश के बारे में भी जानने को उत्सुकता दिखा रहे हैं. ऐसे में आधे साल में अगर साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के मामले में दोनों के बीच ही अच्छी टक्कर देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ साउथ की 4 फिल्मों ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं वहीं बॉलीवुड की भी 4 फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं. मतलब अभी तक तो मामला बराबरी का नजर आ रहा है.

See also  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब के पुत्र अभिजीत ने ममता का छोड़ा साथ, फिर कांग्रेस में वापस लौटे

South Bollywood Movies

200 करोड़ीं फिल्मों का बादशाह कौन?

फिल्मों की तरह ही एक्टर्स की सक्सेस का आकलन भी अब आंकड़ों के आधार पर हो रहा है. ऐसे में ये जानना भी रोचक होगा कि आखिर वो कौन सा एक्टर है जिसने 200 करोड़ से ज्यादा की फिल्में सबसे ज्यादा दी हैं. इस फहरिश्त में बॉलीवुड के तो दो स्टार्स के बीच जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिला. सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच इस मामले में अब तक भिड़ंत देखने को मिली है. जिसमें सलमान खान ज्यादा आगे निकलते नजर आ रहे हैं. सलमान की फिल्मों ने 6 बार 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है. वहीं उनकी तुलना में अगर बात करें शाहरुख खान की तो उनकी 5 फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पार कर चुकी हैं.

साउथ का ये एक्टर तो सलमान खान से भी आगे

लेकिन 200 करोड़ से ज्यादा फिल्में करने के मामले में सलमान खान और शाहरुख खान तो आगे हैं ही लेकिन एक साउथ का एक्टर ऐसा है जो और भी आगे है. हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की. साउथ का ये एक्टर देश का एक ऐसा सुपरस्टार है जिसने सबसे ज्यादा 200 करोड़ से ज्यादा फिल्में दी हैं. विजय की 7 फिल्में ऐसी हैं जो 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन अब तक कर चुकी हैं. तो इस मामले में तो बॉक्स ऑफिस के असली किंग विजय ही हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  ब्रेट ली ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को अर्शदीप सिंह को लेकर हैरान कर देने वाली दी सलाह, जानिए आखिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने क्या कहा... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL