• Sat. Apr 19th, 2025

JEE Main 2025 Final Answer Key: 2 क्वेश्चन ड्रॉप, मिलेंगे बोनस मार्क्स… जानें और क्या-क्या बदलाव?

ByCreator

Apr 18, 2025    150814 views     Online Now 477
JEE Main 2025 Final Answer Key: 2 क्वेश्चन ड्रॉप, मिलेंगे बोनस मार्क्स... जानें और क्या-क्या बदलाव?

(फाइल फोटो)

हर छात्र का लक्ष्य होता है कि एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त करें. अक्सर, एग्जाम में कुछ सवालों को हल करने में कठिनाई होती है, जिससे छात्रों को तनाव होता है. लेकिन, एक नया कदम उठाया गया है जिसमें 2 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है और छात्रों को इनके बदले बोनस मार्क्स भी दिए जाएंगे.

इस अरेन्जमेंट का मकसद छात्रों को एग्जाम के लिए सेल्फ-कॉन्फिडेंस देना है और उन्हें अपनी कैपेसिटी के अनुसार एग्जाम देने में मदद करना है. जब छात्र एग्जाम में अच्छे अंक लाने के लिए डिफिकल्ट क्वेश्चन का सामना करते हैं तो यह उनकी मेंटल स्टेट को अफेक्ट कर सकता है. अब दो सवालों को ड्रॉप करने का ऑप्शन उन्हें इस प्रेशर से फ्रीडम देगा.

इसका मतलब है कि यदि किसी छात्र को कुछ सवालों का जवाब नहीं आता है तो वह उन सवालों को छोड़ सकता है और बाकी के सवालों पर फोकस कर सकता है. इससे उनका टाईम बच सकेगा और वे अपने बाकी सब्जेक्ट पर अधिक ध्यान दे पाएंगे.

बोनस अंक मिलने से क्या बदलेगा?

इस फैसले में बोनस नंबर देने का एक और पहलू है, जिससे छात्रों को एक्स्ट्रा नंबर मिलेंगे. यह छात्रों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है और वे अधिक मेहनत करने के लिए इन्सपायर्ड होते हैं. बोनस नंबर के रूप में उन्हें कुछ एक्स्ट्रा अंक मिल सकते हैं, जो उनके रिजल्ट को बेहतर बना सकता हैं. इससे छात्र अपनी प्रैक्टिस पर अधिक ध्यान देंगे और तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ेगे.

सवालों के जवाब बदले

इसके अलावा कुछ मामलों में छात्रों को दो सवालों के जवाब बदलने का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इसका मतलब है कि यदि किसी छात्र को लगता है कि उसने पहले सही जवाब नहीं दिया, तो वह उस आंसर को बदल सकता है. यह व्यवस्था छात्रों को और अधिक लचीलापन देती है और उन्हें सही तरीके से जवाब देने का मौका देती है.

See also  '18 घंटे काम, भट्ठी में जलाने की धमकी...', युगांडा से वतन लौटे भारतीय मजदूरों की दर्दभरी दास्तां | Meerut 18 hours work threat of being burnt in furnace painful stories of Indian laborers returning home from Uganda stwtg

इस नई व्यवस्था का मकसद छात्रों को अधिक मौका देना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से एग्जाम दे सकें. 2 प्रश्नों को ड्रॉप करने, बोनस नंबर देने और जवाब बदलने की व्यवस्था से छात्रों को स्ट्रेस फ्री एनवायरनमेंट मिलेगा और उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा. यह कदम उन्हें एग्जाम की तैयारी में सेल्फ-कॉन्फिडेंस और बैलेंस बनाए रखने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: Visa और लीगल स्टेटस खत्म US में 1000 छात्रों को ट्रंप ने दिया झटका

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL