• Thu. Mar 13th, 2025

12 March Horoscope : कर्क राशि के जातकों को आर्ट के क्षेत्र में मिलेगी सफलता, मीन वालों का हो सकता है वित्तीय विवाद, जानिए अपनी राशि …

ByCreator

Mar 12, 2024    150861 views     Online Now 154

आज का पंचाग दिनांक 12.03.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि सुबह को 07 बजकर 14 मिनट तक दिन मंगलवार रेवती नक्षत्र रात्रि को 08 बजकर 30 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 12 मिनट से 04 बजकर 41 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – करीबी रिश्तों में विवाद संभव. सामाजिक कार्य में समय और धन व्यय. पार्टनरों से तालमेल में कमी. आकस्मिक घाटा या धोखे की संभावना. उपाय- ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

वृषभ – विवाद में समझौता. वित्तीय समझौते से आर्थिक लाभ. लाईफपार्टनर से अनबन. उपाय- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. देवी जी में पीला वस्त्र, पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें.

मिथुन – संतान सुख तथा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि. भाग्य पर भरोसा से व्यवसायिक हानि. दोस्तों के बीच पैसा का व्यय. शुक्रजन्य दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माॅ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

कर्क – आर्ट के क्षेत्र में सफलता. मनोबल काफी उॅचा होगा. अध्ययन के क्षेत्र में असफलता. विभिन्न क्षेत्रों से धन लाभ. बचाव के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

See also  Alert for those having more than one bank

सिंह – कीमती वस्तु से संबंधित विवाद संभव. पारिवारिक कलह. आलस्य तथा भ्रम की स्थिति. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

कन्या – घरेलू अशांति. घरेलू वस्तु के हानि से तनाव. सामाजिक यश में वृद्धि. उपाय आजमायें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

तुला – पार्टनरशीप में तालमेल की कमी. अध्ययन हेतु यात्रा संभव. प्रेम संबंध में विवाद. निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

वृश्चिक – महत्वाकांक्षा के अनुरूप लाभ. कला के क्षेत्र में प्रसिद्धि. किसी व्यसन से शारीरिक कष्ट. काम में आकस्मिक बाधा. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

धनु – साझेदारों के साथ तालमेल से लाभ. जीवनसाथी के स्वास्थ्य से तनाव. वित्तीय हानि. पदोन्नति या नये अवसर की प्राप्ति. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

मकर – व्यवहारिक कुशलता से अवसर की प्राप्ति. प्रयास में सफलता. हडबड़ाहट से चोट. उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें. माता में लाल वस्त्र चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाॅटें.

See also  इंदौर पार्षद विवाद: कालरा के घर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जीतू यादव की तलाश जारी

कुंभ – सहयोगियों के साथ धन व्यय. नई सोच से व्यवसायिक लाभ. रोग में वृद्धि. घर में रिष्तेदारों से चहलपहल. निवारण के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन – वित्तीय विवाद. मानसिक कलह. आकस्मिक भाग्य में अवरोध. शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL