• Thu. Jul 3rd, 2025

मंदिर में छोड़ी गई 11 महीने की बच्ची, इलाज के दौरान मौत

ByCreator

Jun 25, 2024    150864 views     Online Now 141

अमृतसर. शिवाला बाग भाइयां मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति 11 महीने की बीमार बच्ची को छोड़कर चला गया. मंदिर प्रबंधकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्ची को लंगर भवन में छोड़ते समय वह मरने की हालत में थी. लंगर भवन से बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर मंदिर प्रबंधक एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

जब पुलिस पहुंची तो बच्ची की हालत गंभीर थी और उसे बुखार था. पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिवार को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. अगले दिन बच्ची की हालत और बिगड़ गई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मंदिर प्रबंधकों और पुलिस ने बच्ची के परिजनों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एएसआई चंद्र मोहन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी ने बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस बच्ची को लंगर भवन में छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हाउस में तीन दिन के लिए रखा गया है ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके.

लंगर भवन के बाहर बच्ची के रोने पर लोग एकत्र हो गए और उसके परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बच्ची को अपनी देखरेख में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बच्ची की पहचान के लिए रामबाग थाने की पुलिस अन्य थानों और पड़ोसी जिलों जैसे तरनतारन, फिरोजपुर, बटाला, गुरदासपुर और पठानकोट की पुलिस से संपर्क में है. पुलिस का मानना है कि अगर बच्ची लापता हुई है या उसका अपहरण हुआ है तो उसके परिजन संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे. फिलहाल पुलिस को कहीं से कोई सूचना नहीं मिली है.

See also  कलेक्टर गाइडलाइन में बढ़ोतरी का विरोधः क्रेडाई ने जताई आपत्ति, जानें क्या है इनकी मांगें

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL