बिसौली। शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। श्री यादव ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है।
गांव भटपुरा के नवादा रोड स्थित पिनेकल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद श्री यादव ने कहा कि परिवार में एक व्यक्ति के शिक्षित होने से कई पीढ़िया शिक्षित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर 1962 से मनाए जा रहे शिक्षक दिवस से भारतीय परंपरा में गुरू को भगवान से बढ़ा दर्जा मिलने की बात को बल मिलता है। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार में हर बार शिक्षकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित हुईं। यदि इस बार भी सपा की सरकार बनती तो यकीनन पुरानी पेंशल बहाल कर दी जाती। इस मौके पर निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव, विधायक आशुतोष मौर्या, ब्रजेश यादव, पूर्व विधायक आरके शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा, कैप्टन अर्जुन यादव, आशीष गर्ग, सुषमा मौर्या, रवि जौहरी, अबरार अहमद, घनश्याम माहेश्वरी, महेन्द्र प्र्रताप, निहाल मौर्य, कुशेन्द्र पाठक, शाहनवाज खां, सुरेन्द्र यादव, बनवारी लाल पाठक, मनोहर सिंह यादव, राहुल यादव ‘भीष्म’, प्रदीप शर्मा प्रधान, प्रभाकर शर्मा ‘लिट्टे’, सोमेश, विपिन, राजीव यादव आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।