बिसौली। समाजसेवा को समर्पित संस्था रोटरी क्लब के तत्वाधान में मंगलवार को 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित की गईं। वहीं क्लब द्वारा पुलिस प्रशिक्षक रहे एसएसआई जाकिर अली सहित 15 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान से नवाजा गया।
दिनेश मधु रोटरी नेत्र चिकित्सालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि समाज के निर्बल लोगों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्य वास्तव में सराहनीय हैं। क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ निर्बल व असहाय वर्ग की यथासंभव सहायता करना है। इससे पहले स्वास्थ्य कर्मी ब्रजेश सिंह व सपना द्वारा 25 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय ने 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित कीं। वहीं 15 उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को सीएमओ श्री वार्ष्णेय ने सम्मानित किया। इनमें उघैती थाने में एसएसआई पद पर तैनात जाकिर अली को उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, रविप्रकाश अग्रवाल, टीटू अग्रवाल, संजीव, सीएचसी प्रभारी डा0 रोहित कुमार, विनय शर्मा, राजीव गुप्ता, रूचि गोला, दीपा, अनुज वार्ष्णेय, रामाकांत, शिप्रा, मेघा, रजनीश, जितेन्द्र, इंतजार, शिवा, अनमोल आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।